Chaitra Navratri will start from 2nd April. By giving gifts to the girls on the nine days of Chaitra Navratri, all the wishes are fulfilled. It is very important to worship nine forms of goddesses on the nine days of Chaitra Navratri, because according to religious texts, girls are considered to be the form of Goddess. That's why many people organize Kanya Poojan, food etc. during the nine days of Navratri.
चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन कन्याओं को उपदार देने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन देवियों के नौ स्वरूपों की आराधना करनी बहुत जरूरी है क्योंकि धर्म ग्रंथों के अनुसार कन्याओं को देवी का ही रूप माना जाता है। इसलिए कई लोग नवरात्रि के नौ दिनों में कन्या पूजन, भोजन आदि का आयोजन करते हैं।
#ChaitraNavratri2022 #ChaitraNavratriDaan